एक खास योग सूर्य और शुक्र की युति

जिस दोष के कारण कुंडली के शुभ फल लगभग ख़त्म से ही हो जाते हैं 
जब किसी की जन्म कुंडली में सूर्य देव के साथ शुक्र देव बैठ जाएँ तो बुरे फल मिलते हैं।
और जब किसी वर्ष फल में सूर्य की दृस्टि शुक्र देव के ऊपर हो और साथ ही शुक्र देव के पक्के घर 7 में जब सूर्य देव बैठ जाएँ । इन सभी प्रकार से शुक्र देव के अच्छे फल सूर्य देव आग का गोला जो क़ि सभी को मालूम है और शुक है फूल तो आग के पास फूल जल जायेगा मुरझा जायेगा। एक बात और धयान से देखें की सूर्य और शुक्र में दुश्मनी है मित्रता नहीं हैं । सूर्य
ताकत बाला मर्द ग्रह है गर्म मिजाज और शुक्र नाजुक कोमल स्त्री फूल की तरह तो नुकसान ही होगा यह तो आप आसानी से ही सोच सकते
हैं।, शुक्र देव हमारे जीवन में धर्म पत्नी प्रेमिका के और घर
ग्रहस्थ से सम्बंधित सभी सुखों को देने बाले ग्रह हैं 
शरीर का जोश , सम्भोग के सुख जीवन में लगे रहते है
 सब शुक्र के अच्छे प्रभाव के बिना सम्भव नहीं है।
अच्छे शुक्र शौक मौज घूमने फिरने का शौकीन
भी बनाते हैं। घर सुंदर होता है घर में सुंदर सुंदर सजावट का सामान भी अच्छी मात्रा में होता है। जीवनसाथी एक दुसरे के लिए बफादार होते हैं
कहने का मतलब है की अच्छे शुक्र जीवन को अच्छे प्रकार से सुखों से परिपूर्ण बनाता  हैं।
लेकिन सूर्य देव गर्म ग्रह होने और शुक्र के दुश्मन होने के कारण जब शुक्र के साथ एक घर में या दृष्ट सम्बन्ध होने
और शुक्र के पक्के घर 7 में हों तो शुक्र के अच्छे फलों को जला देते हैं।
साथ ही शुक्र देव को लक्ष्मी भी माना जाता है
मतलब रुपया पैसा और घर की लक्ष्मी यांनी धर्मपत्नी तो शुक्र के खराब होने से पत्नी सुख के साथ साथ रुपया पैसा की भी कमी बनी रहती है।जब सूर्य घर 7 में बैठ जाएँ तो पत्नी सुख के अलावा रोजाना की कमाई भी ख़राब करते हैं।

कुंडली अनुसार शुक्र व अन्य ग्रहों की स्तिथि और फल जानने के लिए 


आपने अपने आस पास के कुछलोगों को देखा होगा शादी के बाद पति या पत्नी में से कोई ना कोई हमेशा बीमार रहता है जबकि शादी से पहले ऐसा ना था फिर शादी होते ही ऐसा क्या हो गया हकीकत में उन लोगों की कुडलियों में ऐसे ही दोष होते हैं।
आज में आप लोगों को ऐसे बुरे हालात से बचाव के कुछ उपाय दे रहा हूँ। अगर आप की कुंडली में भी ऐसे बुरे योग हैं तो बिस्तर पर खाना ना खाएं, दिन में मैथुन ना करे गुड़ गेंहू, ताम्बे के बर्तन और सामान का स्टॉक ना करें।
पति पत्नी गुड़ ना खाएं।
घर को साफ सुथरा रखें बिस्तर साफ हो और कटे फटे ना हों।
जल्दी बिस्तर छोड़ें और जल्दी नहा धोकर
प्रैस किये कपडे पहने।
घर में खुशबू बाली धुप
अगरबत्ती जलाये । 
दो  परफ्यूम का इस्तेमाल करें। लाल और नीले रंग के कपड़े और अन्य सामान से दूर रहें।काली गाय की सेवा करें गाय का दान करें।
जीवन साथी को मॉरल सपोर्ट दें। 
हलके रंग के कपडे पहने।
लेकिन एक बात मै कहाँ चाऊँगा की किसी भी उपाय को करने से पहले किसी योग्य ज्योतिष से परामर्श जरूर करें, क्यों की सभी उपाय सभी के लिए ठीक नहीं होते !
मेने इस पोस्ट के माध्यम से सूर्य और शुक्र के
मिलने से होने बाली परेशानियो को बताने
की पूरी कोशिश की है

कुंडली अनुसार शुक्र व अन्य ग्रहों की स्तिथि और फल जानने के लिए 
कॉल या व्हाट्सअप करें 
एडवांस फीस देय हैं 
संपर्क सूत्र
8527754150
Reactions

Post a Comment

0 Comments