14नवंबर 2020 से मंगल होने जा रहे है मार्गी,बहुत सारे अटके हुए काम को मिलेगी गति,आपके पराक्रम और शौर्य में होगी वृद्धि, बुद्धि और बल से होंगे सब काम,बस रखना है कुछ बातो का ख्याल,देश दुनिया में चल रही उथल पुथल में भी स्थिति में सुधार होगा।
जानते है आपकी राशि के अनुसार ये गोचर क्या लाएगा।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए ये गोचर अच्छा रहने वाला है,उसके स्वस्थ में सुधार होगा,फालतू खर्च कम होंगे,रिश्ते की बात चल रही थी तो अब बात आगे बढ़ेगी।शुभ समाचार मिलेंगे,गुस्सा कम करे। बेवजह झगड़ा ना करे।
उपाय: हनुमान जी को प्रसन्न करें,मंगलवार को व्रत करे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए ये समय अच्छा रहेगा,पर जीवनसाथी के स्वस्थ की चिंता रह सकती है ,जीवन साथी का सहयोग मिलेगा, खर्चा थोड़ा बढ़ सकता है ।खानपान का ध्यान रखे,बाहर का खाना jaha तक हो सके ना खाए।
उपाय:शुक्रवार को मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करें,महिलाओं को सम्मान दे, सफेद मिठाई का भोग लगाए।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए ये समय शुभ है लोन के लिए कोशिश कर रहे है तो अब आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है,धन का अभाव को काफी समय से चल रहा था अब कुछ राहत मिलेगी।
उपाय:गणेश जी की पूजा करे,कन्याओं को हरी चूड़ियां भेट करे।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए भी ये समय अच्छा है कुछ नया काम kerne का विचार बनेगा,और संतान का सहयोग भी मिलेगा,आपके अनुभव अब आपके काम आयेगे, नया जोश रहेगा,अपने सेहत का भी ध्यान रखे।
उपाय: मां को समान दे,उसकी सेवा करे,सोमवार को शिवअभिषेक करे।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए ये समय सुख और सुविधा के कर araha है,भाग्य का पूरा सहयोग मिलाएगा, धर्म कर्म में मन लगेगा,आस्था बढ़ेगी,अटके हुए जमीन से जुड़े काम अब गति में आयेगे। वाहन या प्रॉपर्टी का योग भी बनेगा।
उपाय:सूर्य को जल चढ़े,लाल चंदन का तिलक लगाएं
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए ये समय थोड़ा परेशान करने वाला हो सकेंगे,जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता,व्यर्थ की यात्रा, बेवजह का खर्च बढ़ सकता है,गुस्से में लिए फैसले बुरा परिणाम दे सकते है,गुस्से में किसी से कहीं बाते आपकी छवि को खराब कर सकती है।
उपाय:बुधवार को कन्याओं को सफेद मिठाई भेट दे,गणेश जी की आराधना करे।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए ये गोचर अच्छा रहने वाला है,जीवन साथी और परिवार का सहयोग रहेगा,पार्टनरशिप से लाभ होगा धन आगमन बना रहेगा,अपने खर्च को कम करे।कुछ नया काम की योजना बनेगी।
उपाय:जीवनसाथी को शिंगर का सामान भेट करे,महिलाएं पति का सम्मान करे,परफ्यूम गिफ्ट करे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों की जॉब में जो परेशानी चल रही थी, वो अब खत्म होगी,अपनी व्यक्तित्व में नया जोश रहेगा आप अपने खोए आत्मविश्वास को फिर से महसूस करेगे। स्वस्थ का ख्याल रखे ।
उपाय: लाल चंदन का तिलक लगाए,हनुमान को चोला चढ़ाए।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए ये गोचर संतान की चिंता में रहेगा, अभी संतान को नया वाहन ले कर देना ठीक नहीं,संतान को कष्ट रह सकता है,फालतू का खर्च बढ़ सकता है। अपनी सेहत का खयाल रखें।
उपाय:केसर का तिलक लगाएं,
वीरवार को पिला रुमाल पॉकेट में रखे।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए ये गोचर प्रॉपर्टी से लाभ देगा,नया घर और वाहन का योग बनेगा,घर में थोड़ा कलेश रह सकता है,शांति बनाए रखे,जीवन साथी के स्वास्थ्य का खयाल रखें।घर में कुछ मगल कार्य होने के भी योग है।
उपाय:शिव आराधना करे,
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए ये गोचर पराक्रम लाने वाला है कार्य में बढ़ोतरी होगी,कुछ नया काम करने की इच्छा रहेगी और आप उस पर कार्य भी करेगे।ये गोचर आपकी प्रतिभा को बढ़ेगा।लाभ की स्थिति है।
उपाय:शनिवार को रूद्राभिषेक करवाए।
मीन राशि
मदन राशि वाली के लिए ये गोचर बहुत शुभ रहेगा,भाग्य और कुटुंब का सहयोग मिलेगा,अटके हुए काम को गति मिलेंगी,धन आगमन होगा,धरम के आस्था बढ़ेगी।समय शुभ है।
उपाय:गुरु का आशीष ले,विष्णु सहस्तरनाम का पाठ करे,तुलसी पर दिया जलाएं।
ज्योतिष आचार्य
श्वेता ओबेरॉय दीदी
कुंडली विश्लेषण के लिए संपर्क सूत्र
संपर्क सूत्र 8527754150
समय 11am to 8pm
1 Comments
Great post sister,Ur best I regards
ReplyDelete