मंगल बनायेगे करोड़पति,होगी धनवर्षा इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत /श्वेता ओबेरॉय दीदी/Shweeta Oberoi Didi

मंगल आरहे हैं सिंह राशि में 20 जुलाई 2021

हमारा पराक्रम हमारा शौर्य हमारे भीतर की ऊर्जा का कारक मंगल है मंगल सेनापति है सूर्य की राशि में मंगल के आने का अर्थ है पराक्रम का  दुगना हो जाना, मंगल क्योंकि अग्नि तत्व राशि सूर्य की राशि में आ रहे हैं सरकार से जुड़ी चीजों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे कुछ कड़े रुख अपनाए जाएंगे कुछ नया कानून लागू होंगे, गोचर सिंह राशि धनु राशि मेष राशि वालों के लिए अति शुभ रहने वाला है, सरकार से जुड़े कार्यों में लाभ होगा, कार्ड से जुड़ी नौकरी करने वालों के लिए उन्नति, स्थांतर, पदोन्नति होने के आसार मजबूत होंगे



मेष राशि 
मेष राशि में मंगल सिंह राशि में पंचम भाव में आ रही हैं केंद्र के स्वामी का त्रिकोण में आना अति शुभ माना जाता है सरकारी नौकरी शेयर मार्केट कारी नौकरी के लिए  दी गई परीक्षा के अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे, प्रेम संबंधों में कुछ तकरार रह सकती है, जिनकी शादी हो चुकी है उनके लिए संतान के योग बनेंगे।

उपाय हनुमान जी को लड्डू और सिंदूर चढ़ाएं

वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए यह योग कुछ सम रहेगा क्योंकि मंगल चौथे भाव में आ रहे हैं, जीवन साथी के साथ कुछ अनबन रह सकती है, मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वाहन और घर का सुख मैं बढ़ोतरी होगी, मिलाजुला सा प्रभाव मिलेगा


उपाय हनुमान जी को पिला चौला चढ़ाए

मिथुन राशि
मिथुन राशि मिथुन राशि वालों के लिए मंगल तृतीय भाव में आ रहे हैं तृतीय भाव पराक्रम छोटे बहन भाई छोटी यात्रा के कारक हैं यात्रा के योग बनेंगे, रुके हुए कुछ कार्य अब पूरे होंगे लाभ भी होगा और आय के नए स्तोत्र खुलेंगे।

उपाय हनुमान जी को मगल वार को पीली मिटाई के साथ तुलसी भेट करे।

कर्क राशि
कर्क राशि वालो के लिए गोचर बहुत लाभ पूर्ण रहेगा संतान का सुख मिलेगा और अगर आप पिता के साथ कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो उससे भी आपको मान सम्मान धन लाभ होगा धन के नए आयाम खुलेंगे यह गोचर आपको हर तरह से  लाभ देगा।

उपाय हनुमान जी को रामायण की चौपाई सुनाए

सिंह राशि
सिंह राशि के लिए मंगल का आना अति शुभ रहेगा सुख में बढ़ोतरी होगी मां का स्वास्थ्य ठीक रहेगा भाग्य का साथ मिलेगा कुछ नए कार्य की तरफ रुचि बढ़ेगी और उससे लाभ भी होगा यह गोचर आपके लिए मंगलमय है।

उपाय मंगलवार को हनुमान मंदिर में ध्वजा लगाए

कन्या राशि
कन्या राशि  के लिए मंगलवार में घर में आ रहे हैं खर्च की अधिकता रहेगी ससुराल पक्ष की तरफ से अच्छे सहयोग नहीं मिलेंगे अत्यधिक पराक्रम और मेहनत करनी पड़ेगी यात्रा के योग बनेंगे और यात्रा से कुछ लाभ नहीं होंगे

उपाय मंगलवार को छोटे छोटे लड़को को मीठा भेट करे।

तुला राशि
तुला राशि के लिए मंगल एकादश भाव में घर में गोचर करेंगे, लाभ की स्थिति बन रही है के व्यवसाय में लाभ होगा बहुत समय से रुका हुआ कार्य कब पूरा होगा जिसमें मान सम्मान ऐश्वर्य धनसंपदा की बढ़ोतरी होगी यह गोचर आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।
उपाय मंगलवार को सुंदर काण्ड का पाठ करे।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए मंगल दसवें घर में आ रहे हैं पिता को कोई शारीरिक कष्ट रह सकता है स्वास्थ्य का ध्यान रखकर चलें नए कार्य पर अत्यधिक मेहनत के कारण स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है कर्जे के लिए यह समय ठीक नहीं।

उपाय लाल रंग का दागा गले में पहने।

धनु राशि
धनु राशि के लिए मंगल भाग्य भाव मैं आ रहे हैं पंचमेश का नवम भाव में आना धन लाभ धार्मिक प्रवृत्ति , एक सुंदर लाभ की स्थिति बना रहा है विदेश यात्रा या विदेश से जुड़े व्यवसाय में रुचि रहेगी, यह गोचर मिलाजुला प्रभाव देगा।

उपाय हनुमान जी को 108 बार राम राम का जप सुनाए

मकर राशि
मकर राशि के लिए मंगल अष्टम भाव में आ रहे हैं लाभ और स्वामी अष्टम में गोचर करेगा जिससे अचानक धन लाभ संपत्ति का लाभ वाहन सुख में बढ़ोतरी होगी, व्यापार और धन लाभ होगा मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

उपाय गणेश जी मंगलवार  को लाल वस्त्र भेट करे।

कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के लिए मंगल सप्तम भाव में आ रहे हैं पराक्रम में बढ़ोतरी होगी साझे के बिजनेस से लाभ होगा, साथी के साथ कुछ मनमुटाव चल सकते हैं कोशिश करें कि व्यर्थ के विवाद में ना पड़े गुस्से की बढ़ोतरी होगी अपने गुस्से पर काबू करें।

उपाय मंगलवार को हनुमान मंदिर में प्रसाद करवे

मीन राशि
मीन राशि के लिए यह गोचर छठे भाव में बन रहा है छोटा घर रोग ऋण और शत्रु और यह इस भाव में मंगल के आने का अर्थ है अब रोग ऋण और शत्रु तीनों पर भारी पड़ेंगे, यह गोचर आपके पराक्रम को बढ़ाएगा लाभ देगा कोर्ट कचहरी से जुड़ी मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहेगा, आपके साथ न्याय होगा गुस्से की अधिकता रहेगी, सर आपके लिए अति शुभ रहेगा।

उपाय हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाए सिंदूर चढ़ाएं हनुमान चालीसा का पाठ करे।

ज्योतिष आचार्य
श्वेता ओबेरॉय दीदी
संपर्क सूत्र 8527754150
समय 11Am se 8Pm
Reactions

Post a Comment

0 Comments