कुछ ज्योतिष उपाय करके बच्चे का जीवन सुखमय
हो सकता है: जैसे ==>
*बचपन से ही बच्चों को गायत्री मंत्र बुलवाना
चाहिए इससे बच्चे का सूर्य मजबूत होता है, उसे पिता
का सुख/सहयोग मिलता है. व बच्चा कभी गलत
संगत / पथभ्रष्ट नही होगा.
*अगर बच्चा चुपचाप रहे, कोई बात बुरी लगे तो
व्यक्त न करके चुपके-चुपके रोये, छोटी-छोटी बात में
रोये या गहराइ से ले, उसमें उर्जा की कमी हो तो
समझो बच्चा बेहद भावुक है, और उसका चन्द्रमा
कमजोर है इसके लिये बच्चे को चांदी के गिलास में
दूध /पानी पिलायें.
*बच्चे को हरी सब्जियां खिलायें, खली पेट ताम्बे के
बर्तन में रखा पानी पिलाये, इससे बच्चे का बुध मजबूत
होगा, बच्चे में तर्कशक्ति विकसित होगी व गणित में
पारंगत होगा
*बच्चों को अपने बुजुर्गों , गुरुजनों का आदर करना
सिखाएं इससे गुरु मजबूत होगा और बच्चा उत्तम
विद्या तथा शिक्षा प्राप्त करेगा.
*बच्चों को साबूदाना खिलाएं , साफ स्वच्छ कपडे
पहनाये, बच्चे को अपनी चीजें सही स्थान पर रखने
की आदत डालें. शुक्र मजबूत होगा और बच्चे को
जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी
*बच्चा घर में इंडोर गेम्स के साथ साथ बाहर भी खेले
मंगल मजबूत होगा, दुर्घटनाओं/बीमारी से बचेगा.
*बच्चे को गरीबों, दींन -दुखियों की सहायता
करनी सिखाएं, शनि मजबूत होगा. जो बच्चे को
मेहनती बनाएगा.
0 Comments