13th Dec 2019 से 24th Jan 2020 तक"सप्तग्रही योग" का तांडव चलेगा और तब तक का घटनाक्रम एक सूचीबद्ध तरीके से जान लेते है:- 13th Dec को कुंडली के पाँच भावों के कारक एवं ज्ञान,बुद्धि और चरित्र के देवता बृहस्पति देव स्वंय की राशी धनु में अस्त हो गये हैं।15th को बुध देव अस्त हो रहे हैं।15th को ही दुर्लभ इस वर्ष का अंतिम "#रविपुष्य योग" बनेगा और 16th को सूर्य देव धनु में प्रवेश करेंगे जिससे "खर मास" शुरू हो जायेगा।25th को चंद्र और बुध भी धनु में प्रवेश करेंगे।25th-26th को धनु राशी में 6 ग्रह रहेंगे और सामने मिथुन में राहू विराजमान हैं सो "सप्तग्रही योग" बन रहा है।जिनमे धनु राशी में केतु शनि को छोड़कर चार ग्रह अस्त हो जायेगे।26th Dec को प्रातः 8:17 से 10:57 तक सूर्य ग्रहण होगा। इस 44 दिन की अवधि मे बहुत सारी खगोलीय घटनाएँ भी घटेंगी।धनु राशि पूर्व की राशी है और पूर्व में घटनाये पूर्वांचल में शुरू हो गई हैं।मिथुन पश्चिम की राशी है वहाँ भी प्राकृतिक दुर्घटनाये शुरू हो गई है।27th Dec को न्याय के देवता शनि देव अस्त हो जावेंगे।अंग्रेजी नये वर्ष10th Jan को गुरुदेव उदित होंगे और जब तक अस्त रहे तक तक कि गयी सभी गलतियों का खामियाजा जातकों को देगे।15th Jan को सूर्य धनु से मकर में प्रवेश करके उत्तरायण हो जायेगे और देश भर में #मकर सक्रांति का पर्व पूरे हर्षोल्लाष से मनेगा। 24th Jan को शनि देव स्व राशी मकर में प्रवेश करेगे।24th Jan से ज्ञान के देव गुरु स्वराशी में, न्याय के देव शनि स्वराशी में रहेंगे। राहु-केतु 23rd Sep-2020 को प्रातः 8:20 तक अपनी उच्च राशी मिथुन में रहेंगे।इस अवधि में भारत का पूर्ण उत्कर्ष होगा।निष्कर्ष:-13th Dec से 24th Jan तक अपने विवेक से काम लें,पैसा संचय करे,व्यर्थ ऋण या कर्जा ना ले,अवैध संबंधों से दूर रहे और फिजूल यात्रायें न करें। "धनु, मिथुन,वृष,कर्क,मकर,राशी वाले विशेष सतर्क रहें।"गर्भवती महिलाओं को इस पूर्ण अवधि में पूरी तरह सतर्क रहें क्योंकि संतान के कारक और रक्षक बृहस्पति देव अस्त हो रहे हैं,अतः सात्विक खानपान,गणपति और सूर्य देव की आराधना करते रहेंसम्पूर्ण कुंडली का विश्लेषण विवाह बाधा नोकरी/ वयवसायसफलता असफलताभाग्योदयभाग्य रत्न जीवन रत्नमांगलिक योग परिहारशिक्षा सफलतासभी की जानकारी दी जायेगी सरलतम उपायो के साथज्योतिषी आचार्य श्वेता ओबेरॉय समपर्क सूत्र 8527754150

Reactions

Post a Comment

2 Comments