शिवरात्रि कब कैसे मनाएं कैसे करे पूजा

जय माँ ललिताम्बा

महाशिवरात्रि के विषय को लेकर आप सभी मित्र जनों एवं शिव भक्तों के मन में एक विशेष ही उत्साह बना होता है पर ऐसे में एक मुख्य बात जो परेशान करती है शंका पैदा करती है कि कब किस समय से और कब तक है शिवरात्रि जिसका निर्णय कर पाना मुश्किल सा होता है आम जनमानस के लिये इसलिय आज इस विषय पर पोस्ट बहुत ही सहायक होगी आप सभी की शंकाओं को दूर करने के लिये 

महा शिवरात्रि का पर्व 20 फरवरी शाम 4:00 बजे से लगेगा और 21 फरवरी शाम 5:20 तक रहेगा 
अब ऐसे में यह शंका करना स्वभाविक ही है कि किस सी तारीख को मानें

पञ्चाङ्ग के कैलेंडर और नेट पर भी 21 तारीख को ही शिवरात्रि दिखा रहे हैं ऑफिसों की छूट्टी भी 21 को ही दे रखी है ।पर शिवरात्रि उस दिन नही है 

कब और क्यों मनाई जाएगी शिवरात्रि
20 फरवरी को ही मनाई जानी चाहिये महाशिवरात्रि
क्योंकि महाशिवरात्रि का पूजन रात्रि का पूजन है जिसमें शिव की पूजा का रात्रि के चार प्रहर पूजा का विधान शिवपुराण के अनुसार होता है अब रात्रि में त्रयोदशी 20 की शाम से प्रारम्भ होकर 21 की शाम को ही समाप्त हो जाएगी इसलिये20 की रात्रि को ही शिवरात्रि मनाना चाहिये इसमें उदयातिथि नही लेनी है उदय तिथि के अनुसार सूर्योदय के समय 21 को महाशिवरात्रि होगी पर शाम में ही चतुर्दशी लग चुकी होगी तो 21 की रात्रि को पूजन हो ही नही सकता है ।

चार प्रहर पूजा मुहूर्त
महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती की पूजा 4 प्रहरों में बांटी गई है. जिसके शुभ समय निम्नलिखित हैं।
पहले प्रहर की पूजा: 20 फरवरी को शाम 06:30 से रात 09:33 तक
दूसरे प्रहर की पूजा: 20 फरवरी को रात 09:33 से रात 12:40 तक
तीसरे प्रहर की पूजा: 20 फरवरी को रात 12:40 से 21फरवरी सुबह 03:48 तक
चौथे प्रहर की पूजा: 21फरवरी को सुबह 03:48 से सुबह 06:30 तक

श्वेता ओबेरॉय दीदी
संपर्क सूत्र 8527754150
Reactions

Post a Comment

0 Comments