कैसा रहेगा आपका 2021 किस राशि को होगा धन लाभ,किस राशि को रहना है सतर्क ,जानिए श्वेता ओबेरॉय दीदी से।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे।
 माँ ललिताम्बा की कृपा से आने वाला साल आप सब को खुश रखे यही शुभकामना करती हूं।

कैसा रहेगा आपका आने वाला साल,किस को होगा धन लाभ,किसको रहना है सावधान।



मेष राशि मेष राशि वालों के लिए मंगल जो कि लग्नेश हैं और लग्न में ही बैठे हैं आत्म विश्वास बना रहेगा मेष राशि वालों का आज तक कार्य जो भी वह कार्य करेंगे उसमें भी उनको उन्नति ही मिलेगी क्योंकि कर्म भाव के स्वामी वही हैं भागेश त्रिकोण के स्वामी केंद्र में आकर बैठे हैं त्रिकोण के स्वामी का केंद्र में आकर बैठना एक राजयोग बनाता है यहां पर गुरु की स्थिति नीच की है लेकिन फिर भी यह नीच भंग राजयोग ही बना रहे हैं क्योंकि शनिवार आज स्वयं वहां विराजमान है दसवें घर के स्वामी होकर शनि महाराज के साथ गुरु महाराज की जयंती नीच भंग राज योग का निर्माण कर रही है मेष राशि वालों के लिए यह महीना जनवरी 2021 बहुत बढ़िया जाने वाला है अब आगे बात करते हैं हम राहु की राहु महाराज दूसरे घर में बैठे हैं उसकी स्थिति में यहां पर कुटुंब भाव में बैठकर यह खाने पीने के लिए थोड़ा सा ध्यान रखें कि बाहर का खाना ना खाएं घर का खाना ही खाएं कुटुंब में कहीं ना कहीं मतभेद हो सकते हैं उस से बचें केतु महाराज आष्टा में बैठे हैं यह भी उनकी उसकी स्थिति है अष्टम भाव में बैठकर वह देते हैं अचानक कुछ ऐसा होना जो अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी कोई अच्छी खुशखबरी हो सकती है कोई खबर भी हो सकती है सूर्य महाराज पंचम के स्वामी होकर नवम भाव में बैठे हैं पंचम के स्वामी यहां फिर से त्रिकोण का त्रिकोण में बैठना शुभ फल देता है मेष राशि वाले अगर कोई प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो वह उसमें सफल होंगे शेयर मार्केट से जुड़े व्यवसाय में लाभ होगा संतान सुख मिलेगा शुक्र का गोचर सूर्य के साथ होने के कारण जीवनसंगिनी से विचार मतभेद रह सकते हैं अथवा पत्नी को कोई रोक या कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है तो उनका ध्यान रखेंबुधवार आज तीसरे और छठे घर के स्वामी होकर कर्म भाव में बैठे हैं शनि गुरु और बुध की युति है यहां दसवें घर में दसवें घर में बैठकर यहां पर नौकरी करने वालों के लिए अच्छा समय है और बिजनेस करने वालों के लिए यह समय यात्राओं का और कुछ अपने ईएमआई का ध्यान रखने का है कि वह अपने लोन को समय पर चुकाए अन्यथा उनसे उन्हें परेशानी हो सकती है मेष राशि वालों के लिए और सितम यह महीना जनवरी 2021 अच्छा है मिलाजुला प्रभाव है

 मेष राशि वालों के लिए शुभ अंक है शुभ तारीख 1 जनवरी 5 जनवरी 9 जनवरी 23 जनवरी 27 जनवरी और 28 जनवरी और शुभ दिन है मंगलवार बृहस्पतिवार और सोमवार

मेष राशि वाले केसर का तिलक लगाएं मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें

 वृषभ राशि 2021 वृषभ राशि वालों के लग्न में उसके राहु के कारण आत्मविश्वास रहेगा बहुत सारी नई चीजें जो वह करेंगे अपने आने वाले साल में राहु का प्रभाव है जिसके कारण कुछ चीज है वह कर पाएंगे और कुछ चीजें उनकी अगले साल के लिए टल जाएंगे क्योंकि कर्म भाव का स्वामी शनि नवम भाव में बैठे हैं और नवम भाव में बैठे हैं नीच के गुरु के साथ गुरु महाराज आश्रम के स्वामी हैं और नवम भाव में बैठे हैं नीच के होकर जिसके कारण ब्लूप्रिंट्स बहुत बनेंगे बहुत सारी नई चीजें करने की योजनाएं बनेंगी पर उन योजनाओं पर पूरी तरह से कार्य आरंभ होगा अगले साल केतु के कारण जीवन साथी के साथ कुछ मनमुटाव रहेंगे और मंगल क्यों के बारे में घर में बैठे हैं तो ऐसे में जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए यह महीना बहुत शुभ नहीं है अपने जीवनसाथी का ध्यान रखें अगर कोई पार्टनरशिप में काम करना चाहते हैं तो अभी उसे टाल दें जनवरी का महीना वृषभ लग्न वालों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव लिए आ रहा है जो भी निर्णय लें सोच समझ कर ले यात्राएं हो सकती हैं लेकिन यात्राओं का कुछ शुभ नतीजा नहीं निकलेगा यात्रा व्यर्थ जाएगी


वृषभ राशि वाले इस महीने गाय को चारा खिलाएं और कुत्तों को अपने भोजन में से हिस्सा दें,

वृषभ राशि वालों के लिए खास सावधानी उतावले पल में कोई फैसला ना लें बड़ों की राय जरूर दें कोई भी कानूनी या कोई व्यवसायिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले स्वयं पढ़ें

 मिथुन राशि वालों के लिए जनवरी 2021 इस महीने मिथुन राशि वाले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें इस महीने कोई प्रेम संबंध शादी का रूप ले सकता है तो मिथुन राशि वालों के लिए यह महीना उनके प्रेम संबंधों के लिए अच्छा है कोई रिश्ते की बात भी हो सकती है हो सकता है आपके मां-बाप माता-पिता आपके लिए कोई लड़की ढूंढो या लड़का ढूंढने तो इस महीने उनकी शादी की बात चल सकती है जॉब या व्यवसाय को लेकर चिंताएं रहेंगी उनको लेकर नई योजनाएं रहेंगी जिन पर पूरी तरह से कार्य अभी ढीला रहेगा मंगल के कारण मंगल की चौथी दृष्टि सेकंड हाउस पर होने के कारण थोड़ा सा जुबान का रहने वाला है तो किसी से भी उलझे नहीं लड़ाई झगड़ा ना करें अपने बड़े भाई या अपने बड़े में अपने मित्रों से संबंध मधुर रखें किसी से बेवजह लड़ाई झगड़ा ना करें लड़ाई झगड़े को ऐड करें पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद अगर चल रहा है तो यहां आपसी सहमति से उसे सुलझाया जा सकता है कुल मिलाकर यह महीना अच्छी और बुरी दोनों तरह की स्थितियों के लिए है आत्मविश्वास में कमी और कोई शारीरिक परेशानी हो शक्तिहै



मिथुन राशि वालों के लिए 3 तारीख 6 तारीख 9 तारीख 11 तारीख 19 तारीख 25 तारीख शुभ है

शुभ रंग है पिसता ग्रीन, हरा रंग,


मिथुन राशि वालों को चाहिए कि वह हर बुधवार गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं उन्हें दुर्वा घास चढ़ाएं


 कर्क राशि वालों के लिए सन 2021 में जनवरी के महीने में मंगल लग्न को देख रहे हैं मंगल और शनि दोनों की दृष्टि लग्न पर पड़ रही है जिसके कारण सर पर चोट लगने के कारण सर में दर्द होने के के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में कहीं बाहर जाएं या कहीं पर कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा हो तो वहां पर अपने ध्यान रखें चोट लगने का भय रहेगा राहु गुलाब भाव में बैठे हैं लाभ भाव में राहु बैठकर लाभ देने वाले हैं और लाभ की स्थिति है ऐसे में धन अर्जित आप करेंगे गुरु शनि और बुध की दृष्टि लग्न पर पड़ रही है यहां पर गुरु महाराज नीच के होकर बैठे हैं सप्तम भाव में जिसके कारण जीवन साथी से कुछ ना कुछ अनबन या उनको बीमार होना या कोई चोट लगना इस तरह की स्थिति बन रही है तो वह ध्यान रखें और साथ में बैठा है तो ऐसे में शादीशुदा जिंदगी में कहीं ना कहीं बनी रहेगी शुक्र में बैठे हैं यह भी रोग के कारक है तो मां स्वास्थ्य का ध्यान रखें कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है सूर्य का छठे घर में होने के कारण ज्वाइंट पेन रह सकता है आंखों में किसी तरह की कोई परेशानी हो सकती है तो इस चीज का ध्यान रखें आंखों पर खास ध्यान दें कि आंखों में कोई प्रॉब्लम ना आए मंगल महाराज पंचम के लोग हैं और दशम भाव के लोग हैं तो ऐसे में शेयर मार्केट से लाभ मिल सकता है कोई एग्जाम अगर दिए हैं प्रतियोगिता में अगर आपने कोई पेपर भरा है तो वहां पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे मंगल के कारण उत्साह बना रहेगा लाभ भी होगा लेकिन सर पर चोट लगने का भय है  कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए यह समय मिलाजुला प्रभाव देगा लाभ की स्थिति भी है लेकिन चोट लगने का भय भी बना हुआ है राहु के नवम भाव में होने के कारण धर्म में अरुचि रहेगी मंदिर जाने का मन नहीं करेगा धर्म-कर्म में मन नहीं लगेगा तो ऐसे में मन को समझाएं और मंदिर जरूर जाएं


कर्क राशि वालों के लिए 2 तारीख 6 तारीख 4 तारीख 12 तारीख 16 तारीख शुभ है


माता के रोज पैर छुए माता का आशीर्वाद लें दुर्गा चालीसा दुर्गा स्तुति का पाठ करें

 सिंह राशि वालों के लिए सन 2021पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए और कंपटीशन करने वालों के लिए यह महीना कुछ निराशाजनक रहने वाला है मंगल के प्रभाव से पढ़ाई में मन तो लगेगा पर प्रदर्शन थोड़ा निराशजनक रहेगा नौकरी करने वालों के लिए यह जनवरी के महीने में इंटरव्यू तो बहुत होंगे लेकिन सिलेक्शन के समय में दिक्कत आएगी तो ऐसे में उनको चाहिए कि वह केसर का तिलक लगाएं इस महीने में बहुत सारी योजनाएं बनेंगी और बहुत सारे ऐसे नए कार्य आप शुरू करेंगे जो आने वाले समय में आपको लाभ देंगे घर का माहौल कुछ चिड़चिड़ा या उदासीन रहेगा, संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंग


सिंह राशि वालों के लिए शुभ तारीख 1 जनवरी 5 जनवरी 7 जनवरी 9 जनवरी 14 जनवरी 16 जनवरी 23 जनवरी और 25 जनवरी शुभ है

सूर्य को जल दें सूर्य आदित्य स्तोत्र का पाठ करें

पिता का सम्मान करें और पिता को चरण स्पर्श करके अपने कार्य के लिए जाएं


 कन्या राशि सन 2021 जनवरी सूर्य महाराज चौथे घर में गोचर कर रहे हैं जिसके कारण सुख में कमी मां को कष्ट और शुक्र महाराज अस्त होने के कारण भाग्य का साथ ना मिलना शनि गुरु और बुध तीनों का गोचर तृतीय भाव में हो रहा है जिसके किसी तरह की प्रयोग गीता में मनचाहा परिणाम ना मिलना वैवाहिक जीवन में अस्त व्यस्त था महसूस करना जीवनसाथी का सहयोग ना मिलना यात्रा से कष्ट हो ना स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें, संबंधों में धोखा मिलने की संभावना,मंगल का अष्टम भाव में गोचर करने के कारण यात्रा में दुर्घटना या चोट लगने का भय शेयर मार्केट में नुकसान, जनवरी महीने में कन्या राशि वाले लोन लेने से बचें,

शुभ तारीख है 6 15 24
शुभ रंग है सफेद हरा उगते हुए सूर्य जैसा

कन्या राशि वाले गाय को हरा चारा खिलाएं, छोटी कन्याओं को हरी चूड़ियां पहना है
ये शुभ दिन है बुधवार


 तुला राशि 2021 तुला राशि के स्वामी शुक्रवार आज धनु राशि में सूर्य के साथ अस्त अवस्था में है जिसके कारण पराक्रम में कमी रहेगी छोटे बहन भाइयों का सहयोग नहीं मिलेगा छोटे बहन भाइयों को स्वास्थ्य में कोई परेशानी हो सकती है।, मंगल का गोचर सप्तम भाव में होने के कारण जीवनसाथी का व्यवहार उग्र रहेगा जीवनसाथी को जल्दी गुस्सा आ जाना स्वास्थ्य में कोई परेशानी होना जैसी संभावनाएं हो सकती हैं और घर में कुछ कला क्लेश की स्थिति भी बन सकती है अच्छा है किसी से भी झगड़ा ना करें किसी को भी बुरा भला ना कहें और मसालेदार खाना ना खाएं,गुरु महाराज यहां पर छुट्टियां और छठे भाव के स्वामी हैं जिसके कारण माता को किसी रोग से परेशानी रह सकती है मां के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, बुध का गोचर तृतीय भाव में होने के कारण यात्रा के योग बन रहे हैं  विदेश यात्रा भी हो सकती है और यात्रा के कारण परेशानी और धन का खर्च बढ़ सकता है, अपने लोन संबंधित दस्तावेज ध्यान से पढ़ें तभी आगे बढ़े, जॉब और व्यवसायिक मामलों में परेशानी आ सकती है।

गाय को चारा डालने घर की महिलाओं का सम्मान करें माता की सेहत का ध्यान रखें।


 वृश्चिक राशि 2021 जनवरी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें रह सकती हैं कोई कानूनी परेशानी आ सकती है वृश्चिक राशि वाले किसी से झगड़ा ना करें अन्यथा बात बढ़ सकती है कुटुंब का सहयोग मिलता रहेगा,
पारिवारिक सुख में कमी रह सकती है अपने जीवनसाथी से जरूरत से ज्यादा अपेक्षाएं ना करें अन्यथा मनमुटाव के आसार बन सकते हैं, नौकरी करने वालों के लिए यह समय कुछ परेशानी भरा रह सकता है, इसलिए वृश्चिक राशि वाले अपने बॉस को नाराज ना करें।

उपाय मंगलवार को हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें।

अपने भाइयों और अपने मित्रों के साथ मीठा बांटे और खुद भी खाएं औरों को भी खिलाएं।

 धनु लग्न वालों के लिए 2021  जनवरी में मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा, भागेश लग्न में बैठे हैं जिसके कारण भाग्य का सहयोग मिलता रहेगा, लाभेश की स्थिति लग्न में होने के कारण धन लाभ होता रहेगा, जीवन साथी को कुछ परेशानी रह सकती हैं, पंचम के स्वामी मंगल अपनी स्वराशि में बैठने के कारण पूजा पाठ मंत्र जाप प्रतियोगिता में मन लगेगा, विद्यार्थियों के लिए यह समय शुभ है सरकारी नौकरी या सरकार से जुड़े व्यवसाय में लाभ होगा। धनु राशि वालों के लिए यह महीना शुभ है।

उपाय सूर्य को जल दें, सूर्य आदित्य स्तोत्र का पाठ करें
पिता के पैर छुए, बुजुर्गों का सम्मान करें।


 मकर राशि 2021 जनवरी मकर राशि वालों के लिए यह समय शुभ है राशि का स्वामी शनि महाराज लगन में बैठे हैं, भाग्येश भी लग्न में ही बैठे हैं। लग्नेश और भागेश की गई होती राज योग का निर्माण कर रही है। सुख भाव का स्वामी और लाभ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में होने से सुख में वृद्धि होगी, सभी कार्य स्वता होते चले जाएंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, धन लाभ की स्थिति है मकर लग्न वालों के लिए जनवरी का महीना अति शुभ है

उपाय पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं, शिव की आराधना करें।

नौकरों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें।

 कुंभ राशि जनवरी 2021 कुंभ राशि वालों के लिए यह समय शुभ है लग्नेश और पंचमेश द्वादश भाव में होने के कारण खर्च अधिक रहेगा संतान की चिंता रहेगी, मां का स्वस्थ खराब रह सकता है।
जीवन साथी का सहयोग मिलेगा,धन आगमन होगा पर खर्च भी रहेगा।जिसके कारण मन खिन रहेगा।

उपाय रूद्राभिषेक करे
मीन राशि 2021 जनवरी धन लाभ होगा,जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा,पिता को स्वस्थ संबंधी परेशानी रहेगी,ससुराल और छोटे भाई बहिन को कोई परेशानी रह सकती है,प्रॉपर्टी या वाहन संबंधी कार्य में लाभ होगा,जनवरी का महीना अच्छी समाचार मिलेगे,लाभ होगा।संतान को लाभ और तरक्की मिलेगी,शुभ कार्य करेंगे।

मंदिर जरूर जाए
Reactions

Post a Comment

0 Comments