सूर्य महाराज का गोचर 12 फरवरी से कुंभ राशि में हो रहा है कैसा रहेगा यह आपके लिए जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें
मेष राशि मेष राशि वालों के लिए यह गोचर 11 घर में बन रहा है इस घर में सूर्य के गोचर करने से मेष राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगा शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को इस महीने सूर्य का यह गोचर लाभ देकर जाएगा 14 मार्च तक सूर्य महाराज कुंभ राशि में रहने वाले हैं। लग्न के स्वामी मंगल लग्न में ही बैठे हैं और सूर्य महाराज लाभ के भाव में विराजमान है जिससे मेष राशि वालों को 12 फरवरी से 14 मार्च तक लाभ की सुंदर स्थिति बनी हुई है।
मेष राशि वालों के उपाय सूर्य को जल चढ़ाएं, जल में केसर मिलाकर सूर्य को अर्पण करें।
वृषभ राशि वालों के लिए 12 फरवरी को सूर्य महाराज दसवें घर में विराजमान रहेंगे, जिससे सरकार से जुड़े काम बनेंगे,12 फरवरी से 14 मार्च तक आप पूरी तरह से उर्जा में रहेंगे और अपने कार्य पर पूरा आपका नियंत्रण रहेगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी, नौकरी करने वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा है। मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जीवन साथी के साथ कुछ अनबन रह सकती है।
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय हैं
घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं, हर बुधवार गाय को हरा चारा डालते रहें।
मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर धर्म से संबंधित कार्य करवाएगी, घर में कोई मंगल कार्य कोई पूजा पाठ का अवसर आएगा, स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी रह सकती है कोई नया कार्य अगर शुरू करना चाहते हैं तो अभी रुके इस कार्य को आप अप्रैल तक अभी रोक दें। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय है
मंदिर में केसर का दान करें। और केसर का ही तिलक लगाएं।
कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर कुछ परेशानियों भरा है बेवजह का खर्च, परिवार में थोड़ी अनबन रह सकती है, बाहर का खाना ना खाएं अन्यथा स्वास्थ्य में दिक्कतें आ सकती हैं कार्य क्षेत्र में ऊर्जावान बने रहेंगे हर कार्य को बहुत जोर से शुरू भी करेंगे पर उसमें कुछ अड़चनें आ सकती हैं अपनी जमा पूंजी का इस्तेमाल सोच समझ कर करें जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लाभ के साथ धन खर्च की संभावनाएं जाता है
कर्क राशि वालों के लिए उपाय हैं
कर्क राशि वाले जल में हल्दी डालकर सूर्य को जल चढ़ाएं। और हल्दी का ही तिलक लगाएं
सिंह राशि वालों के लिए शादी के शुभ सहयोग बन रहे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है उनका अपने जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी साथ ही जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं, सिंह राशि वाले पूरी तरह से ऊर्जावान रहेंगे अपने कार्य को नई गति प्रदान करेंगे, भाग्य का पूरा सहयोग उनको मिलेगा, मां के स्वास्थ्य में कुछ परेशानियां रहेंगी।
सिंह राशि वालों के लिए उपाय हैं
हर मंगलवार हनुमान जी को संदूर और चोला चढ़ाएं, और छोटे बच्चों मैं प्रसाद बांटे।
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर जोड़ों में दर्द दे सकता है, चोट लगने की संभावना है कन्या राशि वाले बेवजह के खर्च से बचें इस गोचर में खर्च अधिक होगा नौकरी करने वालों के लिए कुछ परेशानियां रह सकती हैं बॉस का व्यवहार सख्त रहेगा आर्थिक स्थिति मैं सुधार के लिए खर्च पर नियंत्रण रखें, ससुराल पक्ष से वाद-विवाद रह सकता है।
कन्या राशि वाले मां सरस्वती को नमन करें उन्हें नीले फूल चढ़ाएं, साथ ही ॐ सरस्वती नमः का पाठ करें
तुला राशि वालों के लिए यह सुंदर स्थिति है शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को लाभ होगा धन लाभ बना रहेगा, सांझे के व्यापार में लाभ होगा, संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। सुख में वृद्धि होगी, मां को स्वास्थ्य लाभ होगा। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा
तुला राशि वाले
गाय को गुड़ और चारा खिलाएं
वृश्चिक राशि बालों के लिए स्वास्थ्य में कुछ परेशानियां रह सकती हैं, खानपान का ध्यान रखें। हृदय के रोगी अपने दिनचर्या में व्यायाम जरूर करें, अलोम विलोम प्राणायाम जरूर करें, कार्यस्थल पर आप का प्रदर्शन सराहनीय रहेगा, नौकरी करने वालों के लिए यह समय प्रमोशन का है यात्रा के योग बनेंगे यात्रा से लाभ भी होगा।
वृश्चिक राशि वाले अपनी मां के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद रोज ले, माता तुल्य स्त्रियों का सम्मान करें
धनु राशिवालों के लिए यह समय यात्रा के लिए अति शुभ यात्रा से लाभ होगा,संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को लाभ होगा,धन लाभ की सुंदर स्थिति आने वाले समय में रहेगी धन का निवेश बहुत सोच समझ कर करें घर में मंगल कार्य होगा, नौकरी करने वालों के लिए यह समय अनुकूल है
धनु राशि वालों के लिए उपाय हैं
अपने गुरु को रामायण भेंट करें चरण स्पर्श करके आशीर्वाद ले
मकर राशि मकर राशि वालों के लिए यह समय खर्च का है, स्वास्थ्य से संबंधित रह सकती हैं, अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें, अचानक धन लाभ की स्थिति बनेगी, व्यवसाय से जुड़े कुछ नए फैसले होंगे और उनसे लाभ भी होगा, जीवनसाथी से संबंध मधुर बनाए रखें घर में किसी तरह का कला क्लेश ना करें, घर में मंगल कार्य के योग बन रहे हैं यह गोचर आपके लिए शुभ है।
मकर राशि वाले बंदरों को गुड़ खिलाएं,
कुंभ राशि वालों के लिए यह सूर्य का गोचर जीवन साथी से आपके संबंधों को मजबूत करेगा अपने कार्य के लिए यात्रा का योग बनेगा नौकरी करने वालों के लिए यह समय कुछ परेशानी भरा है, ऑफिस में आप के खिलाफ लोग कानाफूसी कर सकते हैं, किसी से भी अपने विचार व्यक्त ना करें कुछ समय के लिए चुप्पी बनाए रखें, खर्च की अधिकता रहेगी स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ राशि वाले
रुद्राभिषेक करवाएं ओम नमो भगवते रुद्राय का पाठ करें। प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं
मीन राशि वालों के लिए यह सूर्य का गोचर खर्चे का कारक है धन लाभ होता रहेगा धन के सुंदर योग बनेंगे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, ईश्वर की पूर्ण कृपा बनी रहेगी।
मीन राशि वाले मंदिर में चने की दाल दे।
ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः
का पाठ करें।
ज्योतिषाचार्य श्वेता ओबरॉय दीदी
संपर्क सूत्र 8527754150
0 Comments