17मार्च2021 शुक्र का राशि परिवर्तन मीन राशि में /17march 2021 shukar Ka Rashi parivartan meen Rashi me/17 march 2021 Venus transit in pieces

17 मार्च 2021 को शुक्र मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं शुक्रवार आज अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे कैसे रहेंगे यह आपकी राशि के अनुसार आइए जाने ज्योतिषाचार्य श्वेता ओबरॉय दीदी से

1. मेष राशि वालों के लिए धनेश और सप्तमेश होकर शुक्र देव बार में घर में उच्च के होने जा रहे हैं इसके प्रभाव से धन खर्च भी होगा और कहीं विदेश गमन भी होने के आसार हैं जीवन साथी के साथ कहीं विदेश यात्रा हो सकती है, शुक्र क्यों के भोग विलास का कारक है ऐसे में जो खर्च होगा वह आपके भोग विलास पर ही होगा सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी,

उपाय मेष राशि वालों को चाहिए कि वह मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें पत्नी को कोई परफ्यूम गिफ्ट करें जीवन साथी की सुख सुविधाओं का ध्यान रखें।

2.वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का मीन में गोचर लग्नेश और पुष्पेश के स्वामी ग्यारहवें घर में उच्च के होने जा रहे हैं ऐसे में इच्छाओं की पूर्ति भी होगी और कुछ स्वास्थ्य में परेशानियां भी रह सकती हैं अगर लोन अप्लाई कर रहे हैं तो लोग लोन मिलने के आसार बढ़ जाएंगे वृषभ राशि वाले सफेद कपड़े का इस्तेमाल अधिक करें इत्र लगाएं मां लक्ष्मी की पूजा करें मां लक्ष्मी को कमल के फूलों से सजाएं

3.मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र देव पंचमेश और द्वादश हैं और दसवें घर में गोचर करेंगे जिसके प्रभाव से संतान की तरफ से अच्छे समाचार मिलना और जिनकी संतान नहीं हुई है उनके संतान होने के योग बनेंगे खर्च भी अधिक रहेगा विदेश से जुड़ी किसी संस्था से जोड़ने का अवसर मिलेगा या विदेश  जाने के योग बनेंगे

शुक्र के शुभ प्रभाव के लिए शुक्र के मंत्रों का उच्चारण करें, नहीं भाता स्त्री को सुहागन का सुहाग का सामान दे।

4. कर्क राशि वालों के लिए शो करें चतुर्थ भाव और लाभ भाव के स्वामी हैं और भाग्य भाव में गोचर करेंगे ऐसे में वाहन और संपत्ति के योग बन रहे हैं भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा किसी महिला के कारण कुछ ऐसे सहयोग बनेंगे जो आपके लिए शुभ रहेंगे।

विवाहित जोड़े को बर्फी की मिठाई भेंट करें। महिलाओं का सम्मान करें

5.सिंह राशि बालों के लिए तृतीय और दशम भाव के स्वामी होकर अष्टम में उच्च के होने जा रहे हैं शुक्र देव ऐसे में यात्रा से कष्ट हो सकता है व्यवसाय में अड़चन आ सकती हैं सिंह राशि वालों को चाहिए कि अभी कोई भी नया कार्य शुरु ना करें।
स्त्रियों का सम्मान करें किसी भी स्त्री से झगड़ा ना लें और ना ही किसी विवाद में पड़े।

उपाय घर की स्त्रियों के चरण छूकर क्षमा याचना करें और उनसे कभी झगड़ा ना करें उनका सम्मान करें।

6.कन्या राशि वालों के लिए शुक्र देव द्वितीय और नवम भाव के स्वामी हैं और सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं ऐसे में जीवनसाथी का सहयोग मिलता है उससे धन प्राप्त होता है भाग्य का सहयोग भी मिलेगा धार्मिक कार्यों में रुचि भी लेंगे आप शुक्र के कारण वैवाहिक जीवन सुखद होगा साथ ही कुछ अड़चनें रहेंगी, जीवनसाथी का सम्मान करें अपने संबंधों को सुधारें।

गणेश जी को गुलाब के इत्र और गुलाब के फूलों से सजाएं उन्हें लाल बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं साथ ही संदूर चढ़ाएं।

7.तुला राशि वालों के लिए शुक्र लग्नेश हैं और अष्टमेश हैं और गोचर करेंगे छठे भाव में जिसके कारण रोग कोई ऋण परेशानी का कारण बन सकता है, ऐसे समय में कोई भी नया कार्य शुरू ना करें ना ही ऋण लेने के लिए कोई पेपर साइन करें यह समय अनुकूल नहीं है।

मां लक्ष्मी का अभिषेक करवाएं घर में मां लक्ष्मी की पूजा स्वयं करें मां को खीर का  भोग लगाएं।

8.वृश्चिक राशि राशि वालों के लिए शुक्र सत्यमेव और द्वादश हैं जिसके कारण खर्चा बना रहेगा जीवन साथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा, घर में कुछ शुभ कार्य होने के योग हैं कहीं यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है, खर्च पर लगाम रखें अन्यथा आर्थिक स्थिति डामाडोल हो सकती है संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे, दिव्य कृपा होगी

नवविवाहित जोड़े को सुंदर वस्त्र और बर्फी की मिठाई भेंट करें।


9.धनु राशि वालों के लिए शुक्र छठे और ग्यारहवें घर के स्वामी हैं और सुख भाव में प्रवेश कर रहे हैं यानी कि इस गोचर में इन्हें कोर्ट कचहरी के मामलों से कुछ राहत मिलेगी लोगों का सहयोग भी मिलेगा और लंबे चले आ रहे कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी। यह गोचर आपके लिए शुभ है

महिलाओं का सम्मान करें मां लक्ष्मी की आराधना करें, 40 दिन का संकल्प लेकर मां लक्ष्मी के सहस्त्र मंत्रों का जाप करें।

10.मकर राशि वालों के लिए शुक्र पंचमेश और दशमेश होकर तृतीय भाव में उच्च के होने जा रहे हैं इससे संतान और कार्य की तरफ से संतोष मिलेगा और कार्य में उन्नति भी होगी यात्रा के योग बन रहे हैं यात्रा सुखद होगी यात्रा से लाभ भी होगा यह गोचर आपके लिए अति शुभ है यह समय किसी नए कार्य के शुभारंभ का भी सूचक है किसी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए किसी महिला को पहले कुछ भेंट जरूर दें और नया शुभ कार्य करें शुक्रवार को।

महालक्ष्मी का अभिषेक करवाएं महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें श्री सुक्तम का पाठ करें

11.कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र देव चतुर्थ भाव के और नवम भाव के स्वामी हैं और द्वितीय भाव में उच्च के होकर गोचर करने वाले हैं सुख में बढ़ोतरी होगी भाग्य का सहयोग मिलेगा और धन की बढ़ोतरी होगी यह समय नया काम करने के लिए भी अति शुभ है जिन बच्चों की शादियां नहीं हुई हैं वह इस समय में शादियों के योग भी बनेंगे और जिनकी शादी हो चुकी है उन्हें अपनी पत्नी का सहयोग मिलेगा कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर अति शुभ है।

महिलाओं का सम्मान करें मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें 108 महालक्ष्मी के मंत्रों का पाठ संकल्प लेकर करें।

12.मीन राशि वालों के लिए तृतीय और अष्टम भाव के स्वामी होकर मीन लग्न में गोचर कर रहे हैं, ऐसे में पत्रक संपत्ति के योग बन रहे हैं, छोटे बहन भाइयों का सहयोग मिलेगा रास्ते प्रशस्त होंगे, मां की पूर्ण कृपा होगी,आप इस गोचर के समय बहुत खुशी महसूस करेंगे यह गोचर आपके लिए अति शुभ है।

मां लक्ष्मी का पाठ करें लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए उन्हें गुलाब का इत्र चढ़ाएं उनके मंत्रों का जाप करें श्री सुक्तम का पाठ करें।

ज्योतिषाचार्य श्वेता ओबरॉय दीदी
संपर्क सूत्र 8527754150
केवल ज्योतिष परामर्श के लिए ही संपर्क करें।
Reactions

Post a Comment

0 Comments