बुध और राहु की युति वृषभ राशि में,कैसा रहेगा ये गोचर आपकी राशि अनुसार जानिए ज्योतिषि अचार्य श्वेता ओबेरॉय दीदी से

1 मई 2021 उदय हो रहे हैं वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं यहां पहले से वृषभ राशि में राहु विराजमान हैं बुध के साथ राहु की युति कैसा प्रभाव लाएगी आपकी राशि अनुसार जानिए श्वेता ओबेरॉय दीदी से

बुध बुद्धि के कारक हैं जुबान के कारक हैं हम जो भी सोचते हैं जो हम चीजों को बिना समझे जानते हैं जो बिना सोचे समझे हम बोलते हैं उन सब चीजों का कारक बुध है, राहु ब्रह्म का कारक है राहु एक बनावट है जो सुंदर लगती हैं लेकिन उसकी आंतरिक खूबसूरती कितनी है यह जानने के लिए आपको राहु को अच्छे से समझना होगा राहु सिर्फ दिखावा है राहु वह लालच है जो कभी पूरा नहीं होता राहु आपकी वह इच्छाएं हैं जिसकी जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी हम उन्हें ढोह रहे हैं राहु मायावी है राहु वह छल है जैसे आप अपनी परछाई को कभी पकड़ नहीं सकते उसका हो ना उतना ही सच है जितना कि आप यह कहे कि अगर रोशनी में आप हैं तो परछाई साथ में हैं अंधेरे में हैं तो आपकी परछाई भी आपका साथ छोड़ देती है राहु उसी भ्रम की तरह है उसी झूठ की तरह है जो है लेकिन आप भी भीतर यह जानते हैं कि वह नहीं है। राहु एक माया है जो रूप बदलकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करता है जैसे कुछ लोग सामने वाले के मन में अपने प्रति सदभावना उत्पन्न करके आप से लाभ उठाते है। चौराहे पर मिलने वाले भिखारी आपने देखा होगा कि वह अपने साथ एक छोटे बच्चे को साथ लेकर घूमते हैं , जिससे देखने वाला उन पर दया करें, ये राहु है।

मेष राशि वालों के लिए यह है गोचर दूसरे भाव में पड़ रहा है दूसरा भाव धन भाव है वाणी का है आपके कुटुंब का है बुद्ध का यहां आना धन में दाम बढ़ोतरी है राहु वहीं पर धन खर्च भी है वहीं पर  लालच है,मेष राशि वालों को चाहिए कि वह बाहर का खाना बिल्कुल ना खाएं अपने खानपान का खास ध्यान रखें जिससे उनको आने वाले समय में किसी प्रकार का स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ना हो।

 वृषभ राशि वालों के लिए यह युति यात्राओं का कारक हो सकती है, वृषभ राशि में पहले से ही राहु विराजमान है राहु जहां जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास दिखाता है वही उस आदमी विश्वास में और अविश्वास भी झलकता है, बुद्ध वाणी का कारक है बिजनेस का कारक है ऐसे में अंधविश्वास के चलते कोई ऐसा वादा ना करें जिससे पूरा करने में आपको परेशानी हो सके कोशिश करें इस समय में कोई नया कार्य ना करेंमिथुन राशि वालों के लिए यह बार में घर में युति बन रही है यहां पर यह खर्चे के कारक है लग्नेश बार में घर में है, यहां स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दे सकता है, कोशिश करें बाहर का खाना ना खाएं।

कर्क राशि वालों के लिए यह युति ग्यारहवें घर में हो रही है 11 भाव लाभ का है,कर्क राशि वालों के लिए यह युति बहुत शुभ है लाभ भाव में बन रही है लाभ होगा बिना मेहनत का धन आगमन होगा तो कोशिश करें इस समय का पूर्ण लाभ उठाएं

सिंह राशि वालों के लिए यह दसवें घर में पड़ रहा है किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती हैं राहु इंसान को मल्टी टास्किंग बनाता है बुद्धि का कारक है और राहु बहुत तरह के काम एक साथ करने की मानसिक शक्ति देता है तो यह समय है कुछ नया करने का कोई नया कार्य करने का, अगर ऐसी कोई मौका आता है तो उसे जरूर करें।

कन्या राशि वालों के लिए यह समय उनके काम को लेकर थोड़ा ढीला है यह युति बन रही है उनके भाग्य भाव में,भाग्य का साथ तो मिलेगा लेकिन अगर कोई नया व्यवसाय शुरू करने वाले हैं तो उसमें अभी समय लगेगा ,इंतजार करें।

तुला राशि बालों के लिए अष्टम भाव में युति बन रही है अचानक किसी प्रकार का खर्चा या कोई परेशानी खड़ी हो सकती है तुला राशि वाले इस समय में कोई भी नया कार्य शुरु ना करें अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह युति सप्तम भाव में बन रही है ऐसे में जीवन साथी के साथ कुछ परेशानियां रह सकती हैं उसको स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती हैं या मानसिक परेशानी रह सकती है अपने जीवन साथी का साथ सहयोग करें।

धनु राशि वालों के लिए यह युति बन रही है छठे घर में, रोग ऋण और शत्रु और किसी प्रकार का कोर्ट कचहरी का योग बन रहा है इस समय में बोलकर किसी से अपने संबंधों को खराब ना करें, पार्टनरशिप इन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

मकर राशि वालों के लिए यह ज्योति पंचम स्थान पर बन रही है संतान की ओर से कुछ परेशानी रह सकती है अगर शेयर मार्केट में हैं तो इस समय सोच समझकर  निवेश करें, जिन लोगों ने किसी प्रतियोगिता के अंतर्गत पेपर भरे हैं उन्हें इस समय में निराशा ही हाथ लगेगी।

कुंभ राशि वालों के लिए यह ज्योति बन रही है चतुर्थ भाव में चतुर्थ भाव मां का घर है वाहन है तो ऐसे में हो सकता है मां की स्वास्थ्य को कुछ परेशानी हो, वाहन चलाते समय ध्यान रखें, अपने घर में सुख शांति बनाए रखें इसी से क्लेश ना करें।

मीन राशि वालों के लिए यह युति बन रही है तृतीय स्थान पर, क्या स्थान है पराक्रम का यह स्थान है यात्रा का, बेवजह यात्रा का योग बन सकता है या जीवनसाथी के यात्रा का योग बन सकता है पराक्रम बना रहेगा आप अपने सभी अधूरे कार्यों को अब पूरा कर लेंगे यह समय आपके लिए लगभग मिलाजुला प्रभाव देने वाला है।

ज्योतिषाचार्य श्वेता ओबरॉय दीदी
संपर्क सूत्र 8527754150



Reactions

Post a Comment

0 Comments